08 August 2025 Current Affairs 

1. कौन सा देश 2024 में दुनिया का 5वां सबसे बड़ा विमानन बाजार बन जाएगा? भारत

2. जगुआर लैंड रोवर (JLR) के अगले सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? पीबी बालाजी

3. किस कंपनी को आयकर विभाग से ₹1.5 करोड़ रुपये का पैन 2.0 प्रोजेक्ट मिला है? एलटीआई माइंडट्री

4. भारत की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित तीरंदाजी लीग की मेजबानी कौन सा शहर करेगा? दिल्ली (यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स)

5. कौन सा देश जल्द ही छिपी हुई भूख से लड़ने के लिए बायो-फोर्टिफाइड आलू पेश करेगा? भारत

6. पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा ने कितने पंजीकरण के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया? 3.53 करोड़

7. रूस के कामचटका प्रायद्वीप में कौन सा ज्वालामुखी 600 वर्षों में पहली बार फटा? क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी

8. DRDO ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किस मिसाइल की दो परीक्षण उड़ानें कीं? प्रलय

9. फिच ने वित्त वर्ष 26 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितना कर दिया है? 6.3%

10. अमेरिकी टैरिफ से भारत की वित्त वर्ष 26 की जीडीपी वृद्धि दर पर कितने आधार की का असर पड़ेगा? 25-30