13 May 2025 Current Affairs
1. ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन किस शहर मेंशुरू होगा? लखनऊ
2. मॉर्निंग स्टार DBRS से भारत ने स्थिर दृष्टिकोण के साथ कौन सी रेटिंग हासिल की? BBB
3. किस देश ने 5,000MW जलविद्युत परियोजनाओं को विकसित करने के लिए अडानी समूह के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? भूटान
4. भारत के विनिर्माण और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए किस कंपनी ने DPIT के साथ साझेदारी की? हाफेल इंडिया
5.2025 यूनेस्को।गिलर्मो कैनो प्रेस फ्रीडम पुरस्कार किसे मिला? ला प्रेंस
6. SAFF U-19 फुटबॉल चैंपियनशिप 202५ कहॉँ आयोजित की जा रही है? अरुणाचल प्रदेश
7. कौन सा शहर 2वें एयरपोर्ट शो और ग्लोबल एयरपोर्ट लीडर्स फोरम 202५ की मेजबानी कर रहा है? दुबई
8. उत्त्र प्रदेश ने यूपी एग्रीस और अल प्रज्ञा पहल शुरू करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की? विश्व बैंक
9. किस देश ने वनों पर 20वे संयुक्त राष्ट्रफोरम (UNFF20) की मेजबानी की? न्यूयॉर्क
10. भारत के पहले स्वदेशी एंटी-सबमरीन वारफेयर उथले पानी के क्राफ्ट का नाम क्या है? INS अर्नाला
0 Comments